KTM 390: 6999 रुपये महीने के EMI प्लान के साथ केटीएम की ये पावरफुल बाइक लॉन्च, जानिए क्या हैं फीचर्स

केटीएम ने आखिरकार भारत में बहुप्रतीक्षित नई 390 एडवेंचर लॉन्च कर दी है. नई 390 एडवेंचर में अब ट्रैक्शन कंट्रोल के लिए दो राइडिंग मोड, स्ट्रीट और ऑफरोड मिलते हैं.

जब कोई राइडर मोड स्विच करेगा, तो कंपनी के दावों के अनुसार, गीले इलाके में सवारी करना आसान बनाने के लिए मोटरसाइकिल में रियर-व्हील स्लिप होगा.

देखने में नई केटीएम 390 एडवेंचर काफी हद तक पिछले केटीएम 390 मॉडल जैसी ही है. एडीवी मशीन डार्कर विनिंग केटीएम फैक्ट्री रैली मशीनों के मुताबिक है.

मोटरसाइकिल को दो नई कलर स्कीम मिलती हैं, जिनमें नीले और भूरे/काले रंग के साथ-साथ ऑरेंज भी शामिल है.

2022 केटीएम 390 एडवेंचर को देश भर के केटीएम डीलरशिप पर बुक किया जा सकता है.

3,34,895 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर  ग्राहक 6,999 रुपये से शुरू होने वाले ईएमआई पेमेंट ऑप्शन को चुन सकते हैं.

2022 केटीएम 390 एडवेंचर में पिछले मॉडल की तुलना में चौड़े साइड पैनल और नए टैंक श्राउड मिलते हैं.

Ktm Duke 390 के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए Learn More पर Click करे.

Harley Davidson electric bike के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए Learn More पर Click करे.