सिंगल चार्ज में 160KM दौड़ने वाली Harley Davidson इलेक्ट्रिक बाइक के लिए पागल हुए ग्राहक, मात्र 18 मिनट में बिक गईं सारी Bike

Harley Davidson ने 2019 में LiveWire इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च करने के साथ इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्पेस में कदम रखा था

उसके बाद से LiveWire अमेरिकन मोटरसाइकिल कंपनी के अंदर एक अलग वर्टिकल बन गया है जो खासतौर पर कंपनी की ईवी लाइनअप को दर्शाता है

इस स्पिनऑफ ब्रांड के तहत पहला मॉडल  LiveWire One बीते साल जुलाई में पेश किया गया था

अब कंपनी EV स्पेस में अपनी अगली पेशकश का खुलासा किया है जो कि S2 Del Mar एडिशन है

LiveWire One की कीमत 22k अमेरिकी डॉलर यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से लगभग 17 लाख रुपये है

लॉन्च होने पर S2 Del Mar की कीमत 15 हजार डॉलर यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से करीब 8.9 लाख रुपये होगी

Harley Davidson बैटरी पैक के लिए 21700 प्रकार के सेल का इस्तेमाल करेगा जो कि सिंगल चार्ज में कम से कम 160 km की रेंज दे सकते हैं 

Harley Davidson Electric Bike के बारे में जानने के लिए Learn More पर Click करे

Hyundai 7 seater mpv के बारे में जानने के लिए Learn More पर Click करे