भारतीय बाजार में Ducati का धमाका, ये दो धांसू बाइक हुए लॉन्च Multistrada V2, V4

Ducati ने सोमवार को Multistrada V2 और  Multistrada V2 S को भारतीय बाजार में उतारने की घोषणा की है.

कंपनी का दावा है कि Multistrada V2 बेहतरीन कॉम्फर्ट, बेहतर हैंडलिंग एक्सपीरियंस और तकनीकी रूप से एडवांस ट्वीन सिलेंडर इंजन के साथ आती है.

प्रीमियम मोटरसाइकिल ब्रांड Ducati ने Multistrada V2 को 14.65 लाख रुपये की एक्स-शो रूम प्राइस के साथ मार्केट में उतारा है.

वहीं, Multistrada V2 S की एक्स-शो रूम प्राइस 16.65 लाख रुपये होगी.

Ducati अपनी स्टाइलिश लुक वाली बाइक लॉन्च करने के लिए जानी जाती है. कंपनी ने नई Multistrada V2 स्पोर्टी और एग्रेसिव थीम के साथ मार्केट में उतारा है.

इस नई बाइक में Multistrada के कई सिग्नेचर फीचर्स हैं. इनमें क्लीन सरफेस, फ्लुइड लाइंस और अन्य सिग्नेचर फीचर्स शामिल हैं.

इसके साथ ही टर्न इंडिकेटर में एलईडी लाइट्स लगे होते हैं. वहीं, S वर्जन फुल-एलईडी हेडलैंप और Ducati Cornering Lights (DCL) के साथ आती है

Ducati Multistrada v2, v2s के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए Learn More पर Click करे.

Ktm Duke 390 के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए Learn More पर Click करे.