अगले महीने धूम मचाने आ रही TVS की नई बाइक, टीजर में हुआ लॉन्च डेट का खुलासा
अगले महीने धूम मचाने आ रही TVS की नई बाइक, टीजर में हुआ लॉन्च डेट का खुलासा
अपकमिंग टू-वीलर के बारे में ज्यादा खुलासा ना करते हुए TVS Motor Company ने अपनी नई बाइक को टीज किया है। इसे अगले महीने पेश किया जाएगा
अपकमिंग टू-वीलर के बारे में ज्यादा खुलासा ना करते हुए TVS Motor Company ने अपनी नई बाइक को टीज किया है। इसे अगले महीने पेश किया जाएगा
TVS Motor Company ने पुष्टि की है कि वह 6 जुलाई 2022 को एक नई मोटरसाइकल पेश करेगी
TVS Motor Company ने पुष्टि की है कि वह 6 जुलाई 2022 को एक नई मोटरसाइकल पेश करेगी
कंपनी ने अपने सिग्नेचर लोगो और हैशटैग #NEWWAYOFLIFE के साथ एक टीजर जारी किया। हालांकि अभी तक कंपनी ने अपनी अपकमिंग TVS बाइक का ऑफिशियल नाम और डिटेल नहीं बताई है.
कंपनी ने अपने सिग्नेचर लोगो और हैशटैग #NEWWAYOFLIFE के साथ एक टीजर जारी किया। हालांकि अभी तक कंपनी ने अपनी अपकमिंग TVS बाइक का ऑफिशियल नाम और डिटेल नहीं बताई है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह TVS Zeppelin या Apache RR 310 का स्ट्रीट वर्जन हो सकता है। आइए इन दोनों बाइक्स में क्या कुछ खास हो सकता है
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह TVS Zeppelin या Apache RR 310 का स्ट्रीट वर्जन हो सकता है। आइए इन दोनों बाइक्स में क्या कुछ खास हो सकता है
TVS Zeppelin बाइक को 2020 में दिल्ली ऑटो एक्सपो (Delhi Auto Expo 2020) में कॉन्सेप्ट के तौर पर शो किया गया था
TVS Zeppelin बाइक को 2020 में दिल्ली ऑटो एक्सपो (Delhi Auto Expo 2020) में कॉन्सेप्ट के तौर पर शो किया गया था
इस कॉन्सेप्ट मॉडल में 220cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया था, जिसमें 48 वोल्ट लिथियम-आयन बैटरी के साथ 1,200 वॉट रीजनरेटिव असिस्ट मोटर था.
इस कॉन्सेप्ट मॉडल में 220cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया था, जिसमें 48 वोल्ट लिथियम-आयन बैटरी के साथ 1,200 वॉट रीजनरेटिव असिस्ट मोटर था.
इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया, जो 20bhp की पावर और 18.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है.
इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया, जो 20bhp की पावर और 18.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है.
TVS Zeppelin के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए Learn More पर Click करे
TVS Zeppelin के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए Learn More पर Click करे