Tata की बोलती बंद करने आ गई MG की दमदार Electric Car, मिलेगी 300Km की रेंज, कीमत 5 लाख से शुरू

अब जमाना इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicle) का है और आने वाले समय में हमें कई नए और किफायती मॉडल देखने को मिल सकते हैं

भारत में लोग अब तेजी से ईवी की ओर रुख कर रहे हैं क्योंकि पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं

जानकारी के मुताबिक, Wuling Air EV कार को इसी महीने इंडोनेशियाई मार्केट में आधिकारिक तौर पर पेश किया गया था

रेंज के संदर्भ में, हमें प्राप्त विवरण के अनुसार, नई वूलिंग एयर ईवी में 20 kWh से 25 kWh की बैटरी क्षमता होने की उम्मीद है

जो लगभग 150 किमी से 200 किमी की ड्राइविंग रेंज प्रदान करेगी। यह एक कॉम्पैक्ट कार है

इसकी लंबाई सिर्फ 2,974mm, चौड़ाई 1,505mm और ऊंचाई 1,631mm है। इसके अलावा इसका व्हीलबेस करीब 2,010 एमएम का है

यह विशेष रूप से तीन दरवाजों वाली हैचबैक के रूप में उपलब्ध है। स्पेस की बात करें तो इसमें सिर्फ 4 लोग ही बैठ सकते हैं

इस बेहतरीन Electric car के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए Learn More पर Click करे

Microlino Electric car के बारे में जानकारी के लिए Learn More पर Click करे