300 km range वाली बेहतरीन कार Renault Kwid Electric Price, Feature

रेनो भारत में आने वाले समय में अपनी पॉपुलर हैचबैक क्विड का इलेक्ट्रिक वेरिएंट Renault Kwid Electric लॉन्च कर सकती है

जो कम दाम में ज्यादा बैटरी रेंज के साथ आ सकती है। रेनो ने पिछले साल यूरोप में Dacia ब्रैंड के तहत रेनो क्विड इलेक्ट्रिक को Dacia Spring EV नाम से पेश किया था

कुछ देशों में इसे Kwid E-Tech नाम से पेश किया गया है, तो चीन में यह City K-ZE नाम से बिकती है

रेनो क्विड इलेक्ट्रिक के लुक-फीचर्स और बैटरी रेंज के साथ ही टॉप स्पीड की संभावित डिटेल बताएं तो इसमें 26.8 kWh का बैटरी पैक लगा होगा

जिसकी बैटरी रेंज 290 किलोमीटर तक की हो सकती है। यह इलेक्ट्रिक कार 44 bhp तक की पावर और 125 Nm टॉर्क जेनरेट करेगा

रेनो क्विड इलेक्ट्रिक की टॉप स्पीड 125 kmph की होगी। वहीं, चार्जिंग की बात करें तो इसे डीसी फास्ट चार्जर से महज आधे घंटे में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकेगा

भारत में रेनो क्विड इलेक्ट्रिक को 10 लाख रुपये से कम प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है. ज्यादा जानकारी के लिए Learn more पर Click करे 

Tata लॉन्च करेगी जबरदस्त Electric Car, 400Km की ड्राइविंग रेंज इसके बारे में जानकारी के लिए Learn more पर Click करे