Deprecated: Function wlwmanifest_link is deprecated since version 6.3.0 with no alternative available. in /home/mahivlog/auto_mahivlogs_in/wp-includes/functions.php on line 6031

इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाद Ola ला रही सस्ती इलेक्ट्रिक कार! जानें भारत में कब तक होगी लॉन्च

ओला ने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स (Ola Electric Scooters) के साथ भारत में EV के अपने सफर की शुरुआत की थी

लेकिन अब कंपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल (Electric Motorcycle) और इलेक्ट्रिक कारें (Electric Cars) लाने का प्लान लेकर चल रही है.

ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल ने कहा कि पिछले 6-8 महीने से ओला इलेक्ट्रिक कार पर काम कर रही है

और 2023 के अंत या 2024 की शुरुआत तक इसे लॉन्च कर दिया जाएगा. ओला फैक्ट्री पर हुए इवेंट में डेमो कार भी पेश की गई जिसके साथ ऑटोनोमस तकनीक को भी शोकेस किया गया है.

फिलहाल एक गोल्फकार्ट को मॉडिफाइ करके डेमो तैयार किया गया है जिसकी रफ्तार 20 किमी/घंटा है.

कार के साथ दो LiDAR कैमरा लगाए गए हैं जो GPS के जरिए काम करते हैं. ओला इलेक्ट्रिक कार इस डिजाइन प्रोटोटाइप में हैचबैक लग रही है.

इस देखकर सबसे पहले निसान लीफ ईवी की याद आती है जो दिखने में बहुत कुछ ऐसी ही है.

Ola Electric car के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए Learn More पर Click करे.

Hop oxo electric bike के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए Learn More पर Click करे.