Okinawa बनी देश की No.1 इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी, जून में बेचे इतने स्कूटर

इलेक्ट्रिक व्हीकल में आग लगने की खबरों के बीच जहां सरकार ने नए बैटरी मानक तय करने और बैटरी स्वैपिंग पॉलिसी को लाने का काम तेज कर दिया है

वहीं दूसरी तरफ Okinawa ने एक बार फिर सेल्स का नया रिकॉर्ड बनाया है और कंपनी इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर्स सेगमेंट में देश की नम्बर-1 कंपनी बन गई है.

जून में बिके इतने Okinawa स्कूटर सरकार के VAHAN पोर्टल के आंकड़ों के मुताबिक जून 2022 में ओेकिनावा के इलेक्ट्रिक व्हीकल की सेल 6,983 यूनिट रही है.

जबकि इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर Ampere ब्रांड रहा है जिसके जून में 6,541 स्कूटर्स का रजिस्ट्रेशन हुआ है.

वहीं तीसरे नंबर पर Hero Electric रही जिसके 6,503 यूनिट की सेल हुई.

जून 2022 में कंपनी ने 5,884 यूनिट की सेल की है, जबकि मई में ये 9,256 यूनिट थी.

वहीं अप्रैल 2022 में कंपनी की सबसे अच्छी सेल 13,000 यूनिट की थी. जून महीने में Ather Energy की सेल भी 3,823 यूनिट की रह गई है.

Okinawa बनी देश की No.1 इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी, के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए Learn More पर Click करे

Maruti Suzuki Vitara Hybrid, के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए Learn More पर Click करे