Deprecated: Function wlwmanifest_link is deprecated since version 6.3.0 with no alternative available. in /home/mahivlog/auto_mahivlogs_in/wp-includes/functions.php on line 6031

ये शानदार SUV देगी Tata Punch को सीधी टक्कर, अभी जानें धांसू फीचर्स से लैस इस कार की कीमत

मार्केट में एक ऐसी SUV मौजूद है जो Tata Punch को सीधी टक्कर देती है. इसके साथ ही इस एसयूवी कि कीमत भी काफी कम है.

जी हां दरअसल आपको बता दें कि Nisaan India ने अपनी हालही में Magnite SUV को लॉन्च किया था.

जिसे लोगों ने खूब पसंद किया है. साथ ही आपको बता दें कि अब कंपनी इसी महीने अपनी इस कार का Red Edition भी लॉन्च करने जा रही है.

इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको बहुत ही बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल जाएंगे.

क्सपर्ट्स कि मानें तो ये कार Tata Punch को सीधी टक्कर देती है.

इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार कि एक्स शोरुम कीमत करीब 11 लाख रुपए हो सकती है.

आपको बता दें कि नई Nisaan Magnite Red Edition के फ्रंट ग्रील पर स्पोर्टी रेड एक्सेंट, फ्रंट बंपर क्लैड्डिंग, व्हील आर्च और बॉडी साइड क्लैड्डिंग मिलने वाली है.

Nissan magnite के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए Learn More पर Click करे.

Royal enfield interceptor-650 के बारे में जानकारी के लिए Learn More पर Click करे.