ये इलेक्ट्रिक कार एक बार फूल चार्ज करने पर चलेगी 450km, जानें कीमत

ब्रिटिश कार निर्माता एमजी मोटर ने यूनाइटेड किंगडम में अपनी ऑल-इलेक्ट्रिक हैचबैक एमजी4 ईवी (MG4 EV) से पर्दा उठा दिया है.

कंपनी ने कहा है कि इलेक्ट्रिक कार(Electric Car) उसके मॉड्यूलर स्केलेबल प्लेटफॉर्म (MSP) पर बेस्ड होगी,

जिससे कार उसकी सबसे तकनीकी रूप से एडवांस EV पेशकश बन जाएगी. इसे भारत में भी जल्द ही उतारा जा सकता है.

र्तमान में कंपनी भारत में MG ZS EV बेचती है, जो कि एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार है.

कार को 25,995 पाउंड लगभग 25 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया जाएगा.

यह छह कलर में उपलब्ध होगी, इसमें आर्कटिक व्हाइट, होलबोर्न ब्लू, ब्लैक पर्ल, डायनेमिक रेड, कैमडेन ग्रे और वोलकेनो ऑरेंज शामिल हैं.

MG Motor ने 164.7 bhp वर्जन पर 350 KM की रेंज का दावा किया है, जिसमें 51 kWh पतली बैटरी मिलती है, जिसकी ऊंचाई सिर्फ 110mm है.

Arrow

Mg4 Electric car के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए Learn More पर Click करे.

Arrow

देश की सबसे पावरफुल और सस्ती Electric Scooter के बारे में जानकारी के लिए Learn More पर Click करे.