जल्द लॉन्च होगी भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार! दिखने में बहुत क्यूट और फीचर्स धांसू

भारत में बहुत तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों का माहौल बदल रहा है और बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमतों को देखते हुए ग्राहक अब इन वाहनों की ओर रुख कर रहे हैं.

MG Motor India भी देश में इलेक्ट्रिक वाहन बेच रही है और कंपनी और भी कई किफायती इलेक्ट्रिक कारें भारत लाने वाले है जो ग्राहकों के बजट में फिट बैठ सके.

MG ZS EV के बाद नई इलेक्ट्रिक कार कंपनी बहुत जल्द लॉन्च करने वाली है जो छोटे साइज की कार हो सकती है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी भारत में एक बेहद किफायती कार भी लॉन्च करने पर विचार कर रही है. इस कार का कोडनेम MG E230 है.

MG की ये नई इलेक्ट्रिक कार साइज में काफी छोटी होगी जो सिर्फ दो दरवाजों के साथ आती है और इसमें 4 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है.

कंपनी अगले साल तक इसे भारत में लॉन्च कर सकती है. इस ईवी की लंबाई 2,197 मिमी, चौड़ाई 1,493 मिमी और हाइट 1,621 मिमी होगी

वहीं व्हीलबेस 1,940 मिमी है. कुल मिलाकर साइज में ये कार मारुति ऑल्टो जितनी बड़ी होगी. चीन के मार्केट में ये कार बहुत पसंद की जाती है

इस बेहतरीन Car के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए Learn More पर Click करे.

Hyundai santro New Model के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए Learn More पर Click करे.