ग्रैंड विटारा होगी भारत में सबसे ज्यादा माइलेज वाली एसयूवी, क्रेटा की बढ़ी मुसीबत

भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी ने हाल ही में बिल्कुल नई ग्रैंड विटारा एसयूवी से पर्दा उठाया है.

2022 मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा कंपनी के पोर्टफोलियो में नई प्रमुख एसयूवी है.

साथ ही कंपनी का दावा है कि यह 27.97 किमी/लीटर देगी, जिससे यह अब देश में सबसे अधिक फ्यूल एफ्फिसिएंट यानी सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली एसयूवी बन गई है.

मारुति की लेटेस्ट फ्लैगशिप एसयूवी भारत में दो इंजन ऑप्शन के साथ पेश की जाएगी.

1.5-लीटर पेट्रोल हाइब्रिड इंजन 91 बीएचपी और 122 एनएम टार्क जनरेट करता है

जबकि इलेक्ट्रिक मोटर 79 बीएचपी और 141 एनएम जनरेट करती है. इस पावरट्रेन का संयुक्त उत्पादन 114 बीएचपी पर रेट किया गया है.

दूसरा इंजन मारुति का 1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल यूनिट होगा जो 101 bhp और 136.8 Nm का पीक टॉर्क विकसित करेगा.

Maruti Suzuki grand vitara के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए Learn More पर Click करे.

देश में Electric cars की कीमत होगी 4 लाख से भी कम, के बारे में जानकारी के लिए Learn More पर Click करे.