Deprecated: Function wlwmanifest_link is deprecated since version 6.3.0 with no alternative available. in /home/mahivlog/auto_mahivlogs_in/wp-includes/functions.php on line 6031

Maruti की नई सस्ती फैमिली कार की बुकिंग शुरू, मिलेंगे कई एडवांस फीचर्स, देखें डिटेल्स

मारुति सुजुकी ने गुरुवार को नेक्स्ट-जेन एर्टिगा एमपीवी (Ertiga MPV) के लिए बुकिंग शुरू कर दी है.

कंपनी इसे जल्द ही एक नए अवतार में लॉन्च कर सकती है. ग्राहक फेसलिफ्ट मॉडल को 11,000 रुपये की टोकन राशि पर प्री-बुक कर सकते हैं.

नई Ertiga में बाहर और साथ ही केबिन के कई अपडेटेड डिज़ाइन मिलने की उम्मीद है. साथ ही एक बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन और बेहतर सीट्स मिलने की उम्मीद है.

2022 Ertiga के इंजन की बात करें तो इसमें नेक्स्ट-जेन K-सीरीज़ 1.5-लीटर डुअल जेट, ड्यूल VVT इंजन प्रोग्रेसिव स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी मिलने की उम्मीद है.

इसके अलावा कार में ट्रांसमिशन ड्यूटी पैडल शिफ्टर्स के साथ एक एडवांस 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स अपडेट किया जाएगा.

सबसे अच्छी बात यह है कि नई एर्टिगा S-CNG अब ZXI वेरिएंट में भी उपलब्ध होगी.

Maruti Suzuki Ertiga के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए Learn More पर Click करे 

आ रही है Maruti Suzuki की XL6 लाजवाब Features. के बारे में जानकारी के लिए Learn More पर Click करे