90Km रेंज और 3.5 घंटे में फुल चार्ज होने वाला Lvneng NCE-S इलेक्ट्रिक स्‍कूटर लॉन्‍च, जानें कीमत

इलेक्ट्रिक टू व्‍हीलर मेकर लनेंग (Lvneng) ने फ्रांस में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है

NCE-S नाम का यह इलेक्ट्रिक स्‍कूटर 56 मील (लगभग 90 किलोमीटर) की टॉप स्‍पीड का दावा करता है और इतनी ही रेंज भी देता है

लनेंग का कहना है कि उसका नया ई-स्कूटर महज 8 सेकंड में 100 मीटर डैश को पूरा कर सकता है

लनेंग NCE-S स्कूटर के रिटेल प्राइस 6,999 यूरो (लगभग 5,65,315 रुपये) हैं। लनेंग का यह स्‍कूटर किसी कंप्‍यूटर मशीन से कम नहीं है

यह यूजर के कम्‍फर्ट और स्‍टाइल को उम्‍दा बनाता है। इसमें दी गई डुअल LG 72V 34 Ah बैटरी सिंगल चार्ज चार्ज में लगभग 90 किलोमीटर की कंबाइंड रेंज देती है

कंपनी का दावा है कि बैटरी को फुल चार्ज होने में सिर्फ साढ़े तीन घंटे का समय लगता है

इसमें 14-इंच के पहियों दिए गए हैं और एक कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) मिलता है। टेक्‍नॉलजी के मामले में यह इलेक्ट्रिक स्‍कूटर बहुत आगे है

Lvneng NCE-S के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए Learn More पर Click करे.

Arrow
Arrow

Electric modified jeep के बारे में जानकारी के लिए Learn More पर Click करे.

Arrow

Mahindra Scorpio N के बारे में जानकारी के लिए Learn More पर Click करे.