त्योहार का सीजन आया, इस कंपनी ने लॉन्च किए इस मोटरसाइकिल के 2 स्पेशल एडिशन

केटीएम इंडिया ने भारत में RC390 और RC200 मोटरबाइक्स का स्पेशल एडिशन लॉन्च कर दिया है। स्पेशल एडिशन स्टैंडर्ड केटीएम आरसी रेंज के साथ बेचे जाएंगे

कंपनी ने स्पेशल एडिशन के लॉन्च के साथ मोटरबाइक्स की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की है। KTM RC390 GP की कीमत 3,16,070 है, जबकि RC200 GP को 2,14,688 में खरीदा जा सकता है

स्पेशल एडिशन मॉडल KTM RC16 MotoGP रेसिंग बाइक से इंस्पायर्ड हैं। इस ओरेंज बेस पेंट के साथ-साथ विशेष decals शामिल हैं जो फेयरिंग और फ्रंट फेंडर पर दिखाई दे रहे हैं

कंपनी ने स्पेशल एडिशन मोटरबाइक्स के मैकेनिकल कॉन्फिगरेशन में कोई बदलाव नहीं किया है

KTM RC390 में 373 सीसी का लिक्विड-कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन है जो 43hp का पावर आउटपुट और 37Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है

जबकि केटीएम आरसी 200 में 199 सीसी का लिक्विड-कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है, जो 25.4 hp की टॉप पावर और 19.5 Nm का टार्क जनरेट करता है

दोनों मोटरसाइकिलों के इंजनों को 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है 

Arrow

KTM RC390 GP and RC200 GP के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए Learn More पर Click करे. 

Arrow

Maruti Suzuki alto k10 down payment के बारे में जानकारी के लिए Learn More पर Click करे.