हुंडई ने अपनी इस का नया CNG वैरिएंट लॉन्च किया, माइलेज 28km; फीचर्स के सामने महंगी कार भी फेल

हुंडई ने अपनी पॉपुलर हैचबैक ग्रैंड i10 निओस एस्टा CNG का टॉप वैरिएंट लॉन्च कर दिया है। इस वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 8.45 लाख रखी गई है

i10 निओस का ये वैरिएंट पेट्रोल और डीजल की बढ़ती से राहत देगा। अब i10 निओस में CNG के कुल 3 वैरिएंट हो गए हैं

वहीं, अब इस हैचबैक के 13 वैरिएंट हो गए हैं। इस कार के CNG वैरिएंट की शुरुआती कीमत 7.17 लाख रुपए है

ये सभी पेट्रोल वैरिएंट है। CNG के सभी वैरिएंट में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा। CNG वैरिएंट का माइलेज 28km/kg है

स्पोर्ज CNG वैरिएंट की तुलना में एस्टा CNG में प्रोजेक्टर हेडलैंप, 15-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील, क्रोम डोर हैंडल, रियर क्रोम गार्निश और रियर वॉशर और वाइपर जैसे एक्स्ट्रा फीचर मिलते हैं

अंदर की तरफ, एस्टा CNG में लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, एडजस्टेबल रियर सीट हेडरेस्ट, पुश बटन स्टार्ट के साथ स्मार्ट की,

फ्रंट पावर आउटलेट, वायरलेस चार्जिंग, USB पोर्ट और ग्लोव बॉक्स कूलिंग जैसे प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं

Hyundai i10 Nios के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए Learn More पर Click करे.

Mahindra electric pickup truck के बारे में जानकारी के लिए Learn More पर Click करे.