Deprecated: Function wlwmanifest_link is deprecated since version 6.3.0 with no alternative available. in /home/mahivlog/auto_mahivlogs_in/wp-includes/functions.php on line 6031

नई Hyryder SUV से लेकर नई Innova, टोयोटा की टॉप 5-अपकमिंग कारों के बारे में सबकुछ जानिए यहां

जापानी कारमेकर टोयोटा अब भारत में अपना कार लाइनअप बढ़ाने पर काम कर रही है

इसके लिए कंपनी मारुति सुजुकी के साथ मिलकर कई नए मॉडल्स तैयार करेगी। टोयोटा की भारत में 5 नई कारें लॉन्च करने की प्लानिंग है

1. नई अर्बन क्ररूजर 2022 मॉडल में 1.5 लीटर K15C ड्युअल जेट पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो हाल ही में लॉन्च हुई नई XL6 में भी दिया गया है.

इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस रखी जाएगी

2. टोयोटा ने हाल ही में HYRYDER नाम को रजिस्टर कराया है जो कंपनी की अपकमिंग मिड साइज एसयूवी को दिया जाएगा

अब तक D22 कोडनेम के साथ टेस्ट की जा रही इस नई एसयूवी को टोयोटा और मारुति साथ मिलकर तैयार कर रही है

3. थाईलैंड के साथ साथ भारत में टोयोटा एक नई सी सेगमेंट एमपीवी कार की टेस्टिंग कर रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार ये नया मॉडल न्यू जनरेशन इनोवा हो सकता है 

इस List की बाकी cars के बारे ज्यादा जानकारी के लिए Learn More पर Click करे.

Bajaj-pulsar-n160 के बारे जानकारी के लिए Learn More पर Click करे.