Honda के इलेक्ट्रिक स्‍कूटर Benly e की दिखी झलक, जल्‍द हो सकती है लॉन्चिंग

इलेक्ट्रिक व्‍हीकल्‍स नई सनसनी हैं। इलेक्ट्रिक टू व्‍हीलर्स तो बिक्री का नया रिकॉर्ड भी बना रहे हैं। इस बीच कंपनियां अपने नए मॉडल्‍स पर काम कर रही हैं

पिछले साल होंडा (Honda) के नए इलेक्ट्रिक स्‍कूटर Honda Benly e को लाल रंग की नंबर प्‍लेट के साथ स्‍पॉट किया गया था 

जानकारी सामने आई थी कि कंपनी इस व्‍हीकल को टेस्‍ट कर रही है। अब एक नई रिपोर्ट में Honda Benly e को हरे रंग की नंबर प्‍लेट के साथ देखा गया है

इसका मतलब है कि व्‍हीकल अब टेस्‍ट से बाहर आ गया है और बिक्री के लिए तैयार हो गया है। हालांकि अभी यह नहीं पता चल सका है 

Benly e इलेक्ट्रिक स्‍कूटर का ग्‍लोबल वैरिएंट 4 ट्रिम्स में आता है। इनमें Benly e I, Benly e I Pro, Benly e II और Benly e II Pro शामिल हैं

ये स्‍कूटर 60 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ सिंगल चार्ज पर 87 किलोमीटर की अधिकतम दूरी तय कर सकते हैं 

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्‍कूटर के बारे में अबतक कोई इन्‍फर्मेशन शेयर नहीं की है, पर दावा किया जा रहा है कि इस स्कूटर की टेस्टिंग स्वेपेबल बैटरी टेक्निक के लिए की जा रही है

Honda के इलेक्ट्रिक स्‍कूटर Benly के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए Learn More पर Click करे

Royal enfield hunter 350 के बारे में जानकारी के लिए Learn More पर Click करे