10 हजार देकर घर लाएं Honda Activa, जानिए हर महीने की कितनी होगी किस्त

भारतीय बाजार में हर महीने काफी अच्छी संख्या में स्कूटर्स की बिक्री होती है. इस सेगमेंट में लंबे समय से होंडा की एक्टिवा ने बाजार पर अपना दबदबा बनाया हुआ है.

सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर्स में एक्टिवा शीर्ष पर काबिज है. इस स्कूटर को आप बहुत कम राशि चुकाकर फाइनेंस पर भी घर ला सकते हैं.

71,432 रुपए (एक्स शोरूम) कीमत वाले होंडा एक्टिवा 6जी एसटीडी के वेरिएंट की ऑन-रोड प्राइस 83,225 रुपये के आसपास बैठती है.

मगर आप इसे महज 10 हजार रुपये डाउनपेमेंट (ऑन-रोड के साथ ही प्रोसेसिंग फीस और मंथली लोन समेत) करके भी घर ला सकते हैं.

जिसमें इस स्कूटर पर आपको 73,225 रुपये का लोन मिलेगा. यदि आप तीन साल में चुकाना चाहते हैं

तो आपको 9.7 पर्सेंट ब्याज दर से 36 महीने में हर महीने 2352 रुपये किस्त के रूप में अदा करना होगा.

फाइनेंस कराने का विकल्प चुनने पर आपको इस स्कूटर के लिए लगभग 11 हजार रुपए ब्याज के रूप में अधिक खर्च करने होंगे.

Honda Activa के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए Learn More पर Click करे.

Upcoming premium bikes in india के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए Learn More पर Click करे.