Honda Activa की जगह लेने आ रही नई जानदार स्कूटर! कम कीमत में मिलेंगे हाइटेक फीचर्स

Honda Activa Replacement: Honda 2-Wheelers ने इंडोनेशिया में 2022 Genio 110 लान्च कर दी है जिसे शानदार स्टाइल और डिजाइन के साथ पेश किया गया है.

होंडा के इस स्कूटर को कंपनी ने 12-इंच के पहिये दिए हैं जो पहले मिले 14-इंच व्हील्स से कुछ छोटे हैं.

स्कूटर के नए टायर्स पहले से चौड़े हैं और सस्पेंशन के साथ ब्रेकिंग सेटअप पुराने मॉडल से ही लिए गए हैं.

2022 होंडा जीनिओ 110 के साथ पहले जैसा 110 सीसी इंजन दिया गया है

जो 8.9 पीएस ताकत और 9.3 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. नए स्कूटर के साथ कंपनी ने होंडा आईएसएस यानी आइडलिंग स्टॉप सिस्टम भी दिया है

कीमत की बात करें तो भारतीय मुद्रा में ये करीब 93,000 रुपये होती है.

इस स्कूटर को देखते ही भारत में बिकने वाली यामाहा फसीनो 125 हाइब्रिड जैसा लगता है.

Honda Genio 110 के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए Learn More पर Click करे.

Hero u-go के बारे में जानकारी के लिए Learn More पर Click करे.