हीरो इलेक्ट्रिक बनी सबसे बड़ी EV टू-व्हीलर कंपनी, एथर और ओला को पीछे छोड़ा

हीरो इलेक्ट्रिक ने पिछले कुछ महीनों में गिरावट दर्ज करने के बाद जुलाई 2022 में भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार में एक बार फिर टॉप पर पहुंच गई है.

ईवी कंपनी जून में तीसरे स्थान पर आ गई थी, लेकिन जुलाई में उसने जून में बेचे गए 6,504 इलेक्ट्रिक स्कूटरों की तुलना में 8,786 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे. 

ऑटोमेकर की साल-दर-साल बिक्री में पिछले महीने 108 प्रतिशत की वृद्धि हुई, क्योंकि उसने 2021 के इसी महीने में 4,223 इकाइयां बेची.

ओकिनावा ऑटोटेक हाल के कुछ महीनों में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले ईवी कंपनियों में से एक बन गई है.

कंपनी ने जुलाई में महीने-दर-महीने बिक्री में 17 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की है. ओकिनावा पिछले महीने दूसरे स्थान पर खिसक गई.

साल-दर-साल के लिहाज से ओकिनावा ने पिछले साल जुलाई में 2,580 यूनिट्स की बिक्री की, जिसका मतलब है कि कंपनी ने 214 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है.

ओला इलेक्ट्रिक ने जून 2022 में बेची गई 5,886 इकाइयों की तुलना में पिछले महीने बिक्री में 3,852 इकाइयों के साथ 35 प्रतिशत की तेज गिरावट दर्ज की है.

इस खबर के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए Learn More पर Click करे.

Tvs iqube electric-scooter के बारे में जानकारी के लिए Learn More पर Click करे.