नई जनरेशन Fortuner ला रही Toyota. तो करें थोड़ा इंतजार, बेहतरीन Features, Price

भारत में SUV पसंद करने वालों का बजट अगर बड़ा हो तो वो टोयोटा फॉर्च्यनर खरीदने में बहुत दिलचस्पी दिखाते हैं

ग्राहकों के अलावा बड़े नेता और मंत्रियों को भी ये SUV खूब पसंद आती है. कंपनी इस धाकड़ SUV को नए डीजल हाइब्रिड इंजन के साथ पेश कर सकती है.

ऐसा होने पर फॉर्च्यूनर पहली टोयोटा SUV होगी जिसके साथ नया माइल्ड हाइब्रिड डीजल इंजन दिया जाएगा. हाल में इस धाकड़ SUV को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है

जो पूरी तरह स्टिकर्स से ढंकी नजर आई है. ये नई जनरेशन टोयोटा फॉर्च्यूनर (New Generation Toyota Fortuner) है जो प्रोडक्शन के लिए लगभग तैयार दिख रही है और अनुमान लगाया जा रहा है

टोयोटा फॉर्च्यूनर का हाइब्रिड वर्जन 2.8-लीटर डीजल इंजन के साथ आएगा जो सुजुकी की तर्ज पर इंटीग्रेटेड स्टार्ट जनरेटर वाले हाइब्रिड सिस्टम से लैस होगा.

थाइलैंड में फिलहाल बिक रही फॉर्च्यूनर लेजेंडर में लगा 2.8-लीटर डीजल इंजन 204 पीएस ताकत और 500 एनएम पीक टॉर्क बनाता है.

कंपनी ने इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ सिक्वेंशियल शिफ्ट और पैडल शिफ्ट फंक्शंस दिए हैं.

नई जनरेशन Fortuner के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए Learn More पर Click करे.

Bajar-pulsar-ns200 के बारे में जानकारी के लिए Learn More पर Click करे.