भारत की सबसे सस्ती Electric Scooter, मिलेंगी 200Km की दमदार रेंज, कीमत महज ₹49,000..
यदि आप भी स्कूल या कॉलेज जाने के लिए या फिर रोजमर्रा के लिए हल्के और इजी टू यूज इलेक्ट्रिक स्कूटर की खोज कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है
हम इस रिपोर्ट में आपके लिए एक सही विकल्प लेकर आए हैं। इस रिपोर्ट की सबसे खास बात है की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को तो चलाने के लिए आपको ड्राइविंग लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन करवाने की कोई भी आवश्कता नहीं
ये इलेक्ट्रिक स्कूटर Evolet Pony और इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Oben Rorr एंट्री-लेवल कीमत में हैं
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Evolet Pony एक ICAT सर्टिफाइड ई-स्कूटर है जो कि वाटरप्रूफ BLDC मोटर से लैस है
साथ ही 250 वॉट्स की पावर जनरेट करने में सक्षम है। बाइक के रेंज की बात की करते हैं तो Evolet Pony सिंगल चार्ज में 90-120 किमी की रेंज देता है
Evolet Pony मॉडल के 2 वेरिएंट हैं, जिसमें से एक लीड एसिड बैटरी से लैस है जो कि फुल चार्ज होने में 8-9 घंटे का वक्त लेता है
वहीं दूसरा लिथियम आयन बैटरी से लैस होकर आता है जो कि फुल चार्ज होने में 3-4 घंटे का समय लेता है, Evolet Pony EZ की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 39,542 रुपये है, वहीं क्लासिक वेरिएंट की शुरुआती कीमत 49,592 रुपये तय की गई है
Evolet pony electric scooter के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए Learn More पर Click करे
Ivoomi energy electric scooter के बारे में जानकारी के लिए Learn More पर Click करे