Elon Musk को Twitter खरीदना पड़ गया बहुत भारी, Tesla में हो गया बड़ा नुकसान

मस्क ने पहले ट्विटर की करीब 10 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी. इसके बाद उन्होंने सारे शेयर खरीदने का ऑफर दे दिया

ट्विटर के बोर्ड ने मस्क के 44 बिलियन डॉलर के ऑफर को स्वीकार कर लिया.

जैसे ही ये खबर सामने आई, मंगलवार को मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के शेयरों (Tesla Share Price) में भारी गिरावट देखने को मिली.

इस गिरावट के चलते टेस्ला का एमकैप (Tesla MCap) ट्विटर की वैल्यू (Twitter Value) के तीन गुने के बराबर गिर गया.

मस्क को ट्विटर खरीदने के लिए 44 बिलियन डॉलर में अभी 21 बिलियन डॉलर और जुटाने हैं.

इन्वेस्टर्स को इस बात की चिंता सताने लगी कि कहीं 21 बिलियन डॉलर का प्रबंध करने के लिए टेस्ला के सीईओ अपने शेयर न बेच दें.

इस चिंता में मंगलवार को टेस्ला के शेयर के भाव 12.2 फीसदी गिर गए. इससे टेस्ला का एमकैप एक झटके में 126 बिलियन डॉलर यानी 9.7 लाख करोड़ रुपये कम हो गया.

Elon musk Twitter और Tesla के बारे ज्यादा जानकारी के लिए Learn more पर Click करे

Hero को धूल चटाने मार्केट में जल्द आएंगी Honda की सस्ती किफायती बाइक्स के बारे जानकारी के लिए Learn more पर Click करे