पेट्रोल या चार्जिंग का झंझट खत्म, सोलर पावर से चलेगी यह Electric Car

अब आपको कार की सैर करने के लिए पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के भरोसे नहीं रहना होगा और न हीं चार्जिंग स्टेशन पर EV को चार्ज करने का झंझट होगा.

क्योंकि अब बाजार में ऐसी इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) आ गई है, जिसकी बैटरी सौर ऊर्जा से चलते-चलते ही चार्ज हो जाएगा.

जर्मन ऑटोमेकर सोनो मोटर्स (Sono Motors) ने हाल ही में अपनी इस कार से पर्दा उठाया है.

जर्मन स्टार्ट अप (German Startup) सोनो मोटर्स इलेक्ट्रिक कारों के सेगमेंट में The Sion नामक फाइनल सीरीज प्रोडेक्शन वर्जन पेश किया है.

सोलर पावर से चलने वाली इस इलेक्ट्रिक कार का उत्पादन (Production) साल 2023 में शुरू होने की तैयार की जा रही है.

इस कार के बाजार में आने के बाद इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करने के झंझट से मुक्ति मिलेगी.

The Sion के प्रोडक्शन संस्करण का अनावरण करते हुए सोनो मोटर्स ने इस कार के उत्पादन के संबंध में आने वाले सात वर्षों के लिए तय किए गए लक्ष्य का खुलासा भी किया है.

Electric car with Solar के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए Learn More पर Click करे.

6 महीने में WagonR ने किया बड़ा धमाल, के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए Learn More पर Click करे.