BMW R 1250 RT बाइक भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत से लेकर इंजन तक के डिटेल्स

लग्जरी और सुपर बाइक निर्माता बीएमडबल्यू ने अपनी आर 1250 आरटी टूरिंग मोटरसाइकिल के नए वर्जन को लॉन्च कर दिया है

यह ब्रांड के पहले से मौजूद R 1200 RT मॉडल का अपडेटेड वर्जन है, जिसे कुछ साल पहले भारत में बंद कर दिया गया था

वहीं, नए मॉडल के लिए कंपनी ने पहले से ही बुकिंग शुरू कर दी थी। वहीं, आर 1250 आरटी के लॉन्चिंग के साथ ही पहले से बुक हुई यूनिट्स की डिलीवरी भी शुरू कर दी गई है

पावरट्रेन के रूप में R 1250 RT को एक दमदार 1,254cc का बॉक्सर-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड, DOHC इंजन दिया गया है

यह इंजन 7,750rpm पर 132.2bhp की पावर और 6,250rpm पर 143Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है

बता दें कि इसमें खास BMW Shiftcam तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। लगभग 25 लीटर के फ्यूल टैंक की क्षमता के साथ, टूरिंग बाइक का कर्ब वेट 279 किग्रा है

वहीं, कास्ट एल्यूमीनियम पहियों के साथ आगे की तरफ टेलीलीवर फोर्क्स और पीछे की तरफ एक मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है

BMW R 1250 RT के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए Learn More पर Click करे.

Arrow

Hyundai ioniq 5 के बारे में जानकारी के लिए Learn More पर Click करे.

Arrow