ऑल्टो से भी सस्ती 170km माइलेज वाली BAW Yuanbao इलेक्ट्रिक कार लॉन्च, पैसों की बचत के साथ दमदार फीचर्स

चीनी वाहन निर्माता Beijing Auto Works (BAW) ने चीन में 170km तक की रेंज वाली अपनी Yuanbao इलेक्ट्रिक मिनी कार लॉन्च की है

Yuanbao एक 3 दरवाजों वाला इलेक्ट्रिक मिनी है जो Hongguang Mini EV है। युआनबाओ के 4 मॉडल 120 km और 170 km तक रेंज के आधार पर उपलब्ध हैं

Yuanbao की कीमत 33,900 यानी कि 4,00,186 रुपये से लेकर 49,900 यानी कि करीब 5,88,847 रुपये तक है

Yuanbao को BAW की 71वीं वर्षगांठ के साथ लॉन्च किया गया है और मिनी को महिलाओं के लिए टागरेट करते हुए लाया गया है

इसमें 4 सीटें, 3 दरवाजे और फीमेल सेंट्रिक डिजाइन है। BAW अपनी असली कंपनी BAIC से एक अलग यूनिट के तौर पर डेवलप हुई है

BAW ने फिलहाल Yuanbao की रिलीज की तारीख के बारे में अभी तक कोई ऐलान नहीं किया है। कथित तौर पर Yuanbao का 4 डोर वाला वर्जन भी तैयार किया जा रहा है

BAW Yuanbao में 200kW रियर-व्हील-ड्राइव मोटर दी गई है। टॉप स्पीड की बात की जाए तो यह 100 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड से चल सकती है

BAW Yuanbao Electric car  के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए Learn More पर Click करे.

Toyota hyryder suv के बारे में जानकारी के लिए Learn More पर Click करे.