बिना DL के चलाएं ये इलेक्ट्रिक बाइक, फिर भी कोई नहीं काट सकता चालान, 8 रुपये में जाती है 100KM

ऑटम 1.0 इलेक्ट्रिक को देखकर पुराने जमाने की मोटरसाइकिल की फील आती है.

इलेक्ट्रिक टूव्हीलर बनाने और बेचने वाली बाजार में कई कंपनियां मौजूद हैं. इनमें पुरानी दिग्गज कंपनियों से लेकर नए स्टार्टअप भी हैं.

इन्हीं में से एक हैदराबाद बेस्ड स्टार्टअप Atumobile प्राइवेट लिमिटेड है.

कीमत के लिहाज से ये बाजार में मौजूद अन्य इलेक्ट्रिक बाइकों से सस्ती है. ये बाइक उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो टिकाऊ और बहुत ही कम खर्च वाली बाइक चाहते हैं.

Atumobile की इलेक्ट्रिक बाइक Atum 1.0 की शुरुआती कीमत 74,999 रुपये एक्सशोरूम है.

हालांकि कुछ अन्य चार्ज जोड़कर इसकी कीमत इस बाइक की प्रीबुकिंग के लिए 999 रुपए खर्च करना होगा.

इस बाइक के मोटर की 2 साल की वारंटी और बैटरी की 3 साल की वारंटी दी गई है. बाइक में 14 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है.

Atum Electric bike के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए Learn More पर Click करे.

Mahindra-treo-electric के बारे में जानकारी के लिए Learn More पर Click करे.