ZEM Car: कार्बन छोड़ती नहीं सोख लेती है कबाड़ से बनी ये इलेक्ट्रिक कार, Tesla और BMW की टक्कर का है डिजाइन
ZEM कार में लगे फिल्टर हवा में मौजूद कार्बन डाईऑक्साइड को सोख लेते हैं. नीदरलैंड के छात्रों ने कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए इस कार का निर्माण किया है.
फिलहाल कंपनी पूरे अमेरिका में इस कार को शोकेस कर रही है. इस इलेक्ट्रिक कार का निर्माण कबाड़ से किया गया है.
दुनियाभर की ऑटो कंपनियां ऐसी गाड़ियां बनाने में पानी की तरह पैसा खर्च कर रही हैं, जो ग्रीन हाउस गैस ना छोड़े. इसलिए कार कंपनियां इलेक्ट्रिक कार और हाइड्रोजन से चलने वाली गाड़ियों को काफी तवज्जों दे रही हैं.
लेकिन क्या आपने ऐसी कार के बारे में भी सुना है, जो रोड पर चलते हुए कार्बन नहीं छोड़ती, बल्कि उल्टा सोखती है.
नीदरलैंड के छात्रों ने ZEM के नाम से एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार बनाने में कामयाबी पाई है, जो चलते हुए कार्बन उत्सर्जन को सोख लेती है. सबसे बड़ी बात यह है कि ये कार कबाड़ से बनी हुई है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक ZEM कार 20,000 मील की ड्राइविंग के दौरान दो फिल्टर का इस्तेमाल करते हुए 2 किलोग्राम कार्बन डाईऑक्साइड को सोख सकती है.
हालांकि यह क्षमता देखने में काफी कम लगती है, क्योंकि एक औसत पेड़ के जितना कार्बन सोखने के लिए 10 ZEM Car की जरूरत पड़ेगी. स्टूडेंट्स की टीम कार में इस्तेमाल किए गए फिल्टर का पेटेंट हासिल करने की प्रक्रिया पूरी कर रही है.